आप विधायक रमन अरोड़ा को 5 दिन की रिमांड, भ्रष्टाचार के मामले में हुई थी गिरफ्तारी

  • May 25, 2025
  • 0
  • 19 Views
JALANDHAR

Punjab News: जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को विजिलेंस ने शनिवार (24 मई) को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने रमन अरोड़ा को 5 दिन के लिए रिमांड पर भेजा है. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा को धोखाधड़ी के आरोप में शुक्रवार (23 मई) को गिरफ्तार कर लिया था.

अरोड़ा जालंधर सेंट्रल विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं. विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को उनके जालंधर स्थित आवास पर छापेमारी की थी. ये मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी राजनीतिक शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए जालंधर नगर निगम के जरिए लोगों को फर्जी नोटिस भिजवाए

लोगों को फर्जी नोटिस भिजवाने का आरोप

आप विधायक रमन अरोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के जरिए लोगों को फर्जी नोटिस भिजवाए और फिर पैसे लेकर मामले को रफा दफा करवाया. अभी कुछ दिन पहले ही ‘आप’ के विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा भी वापस ले ली गई थी. उसका कनेक्शन एटीपी सुखदेव वशिष्ट के साथ भी मिला है. विधायक अरोड़ा एटीपी सुखदेव के जरिए कुछ बडे़ बिल्डर्स को भी नोटिस भिजवाकर उससे पैसे ऐंठता था.

नोटिस को खत्म करने के लिए मांगे जाते थे पैसे

बताया जा रहा है कि नोटिस को खत्म करने के लिए उनसे पैसे की मांग की जाती थी. पैसे मिलने के बाद वे इन नोटिस को स्वत: खत्म करा दिया करते थे. इस मामले में रमन अरोड़ा के साथ कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल थे. हालांकि अब ये सभी अधिकारी भी विजिलेंस टीम के रडार पर आ चुके हैं. विजिलेंस टीम ने रमन अरोड़ा के घर से प्रिंटर और नोट गिनने की मशीन भी जब्त की है.