IRCTC पर तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम – अब बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं मिलेगा टिकट!

  • June 30, 2025
  • 0
  • 576 Views
innnews-irctc-new-rules

1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए सिर्फ वही यात्री तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका अकाउंट आधार से वेरिफाइड होगा।

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम को और स्मार्ट, सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए कई नए नियम लागू किए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इन सुधारों की समीक्षा करते हुए बताया कि इन बदलावों का मकसद यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है और फर्जी बुकिंग को रोकना है।


तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब अनिवार्य है आधार वेरिफिकेशन और OTP

अब तत्काल टिकट बुक करते समय यूजर को अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं, टिकट बुकिंग के समय आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। यह कदम दलालों और बॉट्स के जरिए टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए उठाया गया है।

रेलवे को उम्मीद है कि इस नए नियम से असली यात्रियों को अंतिम समय में टिकट पाने में आसानी होगी और सिस्टम ज्यादा निष्पक्ष बनेगा।


वेटलिस्ट यात्रियों के लिए राहत – पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

वेटिंग या RAC टिकट वाले यात्रियों के लिए अब चार्ट बनने के समय में बदलाव किया गया है। अब ट्रेन के रवाना होने से 4 घंटे पहले नहीं, बल्कि 8 घंटे पहले चार्ट तैयार होगा।

जिन ट्रेनों की डिपार्चर टाइमिंग दोपहर 2 बजे से पहले है, उनका चार्ट रात 9 बजे ही बन जाएगा। इससे यात्रियों को समय से जानकारी मिल सकेगी और वे अपनी यात्रा की तैयारी बेहतर ढंग से कर पाएंगे। यह बदलाव चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।


दिसंबर तक पूरी तरह अपग्रेड होगा PRS सिस्टम

रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) भी दिसंबर 2025 तक पूरी तरह नया रूप ले लेगा। CRIS (Centre for Railway Information Systems) इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। नया सिस्टम मौजूदा क्षमता से 10 गुना ज्यादा लोड संभाल सकेगा।

  • अभी: प्रति मिनट 32,000 टिकट बुक
  • नया सिस्टम: प्रति मिनट 1.5 लाख+ टिकट बुक
  • पूछताछ क्षमता: 4 लाख से बढ़कर 40 लाख प्रति मिनट

इस अपग्रेड से फेस्टिव सीजन या पीक टाइम में भी टिकट बुकिंग स्मूद और बिना रुकावट हो सकेगी।