
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमें मैदान पर जमकर तैयारी कर रही हैं, लेकिन इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी का ध्यान खींचा—और वो थे मोहम्मद सिराज!
प्रैक्टिस के दौरान भड़के सिराज – “मेरा बैट किसने तोड़ा?”
टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज को अचानक गुस्से में देखा गया। दरअसल, जब वह बल्लेबाजी की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने पाया कि उनका बैट टूट चुका है। इस पर वह भड़क उठे और साथियों से सवाल किया, “मेरा बैट किसने तोड़ा यार?”। यह पूरा नज़ारा Times of India द्वारा जारी एक वीडियो में रिकॉर्ड हुआ।
हालांकि कुछ ही देर में सिराज ने अपने गुस्से पर काबू पाया और मुस्कुराते हुए फिर से ट्रेनिंग में लग गए।
बल्लेबाजी पर खास फोकस – गंभीर और कोटक का टारगेट
हेडिंग्ले टेस्ट में भारत का निचला क्रम चरमरा गया था। ऐसे में कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने गेंदबाजों की बल्लेबाजी पर भी काम करवाना शुरू किया है। सिराज खुद भी टेल-एंडर के रूप में बेहतर प्रदर्शन के लिए मेहनत कर रहे हैं।
बुमराह को आराम, कौन करेगा रिप्लेस?
पहले टेस्ट में हार के बाद अब टीम इंडिया वापसी के लिए तैयार है, लेकिन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दूसरे मैच में खेलने की संभावना कम है। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया जा सकता है।
अगर ऐसा होता है, तो भारत को अर्शदीप सिंह या आकाश दीप में से किसी एक को प्लेइंग-11 में मौका देना होगा। तीसरे टेस्ट से पहले केवल तीन दिन का ब्रेक है, इसलिए यह चयन और भी अहम हो जाता है।