सलमान खान के Galaxy Apartment में सेंधमारी की कोशिश, एक शख्‍स 2 बार पहुंचा घर, मुंबई पुलिस ने गिरफ्त में लिया

  • May 22, 2025
  • 0
  • 117 Views
Galaxy Apartment

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक बार फिर अनाधिकृत एंट्री लेने की कोशिश की गई. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सलमान के मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक शख्‍स ने सेंधमारी की. उस शख्‍स को बांद्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आज दोपहर सलमान की Y+ सिक्योरिटी में तैनात अधिकारी संदीप नारायण ने बताया कि 20 मई की सुबह 9:45 बजे एक शख्‍स को अपार्टमेंट के पास संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया. उसे चेतावनी देकर भगाया गया, तब उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया.

संदीप नारायण के मुताबिक, उसी रोज शाम 7:15 बजे वह शख्‍स दोबारा लौटा और एक कार में छिपकर गेट के अंदर घुस गया. कुछ ही देर बाद वहां तैनात पुलिस और सुरक्षा गार्ड्स ने तुरंत पकड़ लिया. पूछताछ में उसकी पहचान 23 वर्षीय जीतेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है.

यह दो दिनों में दूसरी ऐसी घटना है, क्योंकि इससे पहले ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने भी अपार्टमेंट में घुसने का प्रयास किया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया था. अब बांद्रा पुलिस ने उपरोक्‍त मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लॉरेंस गैंग से मिली धमकियों के चलते सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है. इन घटनाओं ने सलमान की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. पुलिस दोनों मामलों की गहन जांच कर रही है.