छपार थाना पुलिस की सख्त कार्रवाई: 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

  • December 2, 2024
  • 0
  • 15 Views

मेरठ निवासी दो शातिर बदमाश चिराग उर्फ चिंटू और अकराश को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने पशु चोरी और विद्युत चोरी की 5 वारदात कबूली हैं। पकड़े गए बदमाशों के गिरोह में शामिल है कुल 7 सदस्य जिसमे 5 सदस्य फरार हैं। गिरोह के बाकी 5 फरार सदस्यों की तलाश में पुलिस जुट गए हैं। पकड़े गए बदमाशों के कब्ज़े से के भैंस, 15 किलो तार, 4530 रुपये कैश, एक महिंद्रा पिकअप और अन्य उपकरण बरामद किये गए हैं। बदमाश चिंटू उर्फ़ चिराग पर कुल 10 मुकदमे और अकराश पर कुल 5 मुकदमें दर्ज़ हैं।
वारदात को अंजाम देने के बाद गंग-नहर की पटरी से ले जाते थे चुराया गया माल, वही छपार थाना इलाके से दोनों बदमाशों ने 3 ट्यूबवेल एवं खंबों से चुराया था तार, इसके अलावा बसेड़ा और बिजौपुरा इलाके से भैंसे चुराई गए थी। सीओ सदर राजू कुमार साव ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।

रिपोर्ट: विजय मुंडे