फैक्ट्री संचालक पर स्टाफ रखने को लेकर क्षेत्रीय नेताओं का दबाव

  • November 30, 2024
  • 0
  • 10 Views

फैक्ट्री संचालक से पहले ही विवाद स्टाफ रखने को लेकर क्षेत्र के नेता दबाव बना रहे हैं। बार्ड 50 से जिला पंचायत सदस्य मुदित प्रताप पर युवाओं को बरगलाने का आरोप लगा हैं। जनपद बरेली की तहसील आंवला के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गाव इस्माइल पुर में औद्योगिक नीति पर मधुसूदन मिल्क फैक्ट्री बनाई गई है लेकिन संचालन होने से पहले ही स्टाफ को लेकर घमासान है।

फैक्ट्री में मशीन लगा दी गई है लेकिन फैक्ट्री का संचालन नहीं किया गया है संचालन होने से पहले ही फैक्ट्री में स्टॉप को लेकर बावल मचा हुआ है। फैक्ट्री के एच आर मैनेजर अनमोल सिंह ने बताया की वार्ड 40 से जिला पंचायत सदस्य मुदित प्रताप दबाव बना रहे हैं कि फैक्ट्री में 50% क्षेत्र का स्टॉप लगाया जाए। मैनेजर ने बताया यही हाल रहा यहां तो कैसे क्षेत्र में उद्योग लगाने आएंगे उद्योगपति। मिल्क फैक्ट्री के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आंवला को देकर ऐसे नेताओ पर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट : दुष्येन्द्र कुमार