शामली स्वास्थ विभाग की नाक नीचे चल रहा था लिंग जांच का अवैध धंधा,हरियाणा की स्वास्थ विभाग की टीम ने किया भंडाफोड़ !!

  • November 29, 2024
  • 0
  • 14 Views

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में भ्रूण लिंग जांच की सूचना को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग एक टीम द्वारा शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में छापेमारी कर महिला चिकित्सक को रंगेहाथों लिंग जांच करते हुए पकड़ा है। जिसमें हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करते हुए थाने भिजवाया गया है और मरीजों से लिए हुए हजारों रुपए की नगदी भी बरामद की गई है। टीम द्वारा महिला चिकित्सक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसके संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

वीओ…दरअसल आपको बता दे पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना रोड स्थित मां सावित्री हॉस्पिटल का है। जहाँ गुरुवार को हरियाणा राज्य से स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पुलिस के साथ अस्पताल में भ्रूण लिंग जांच के संबंध में छापेमारी की गई। जिसमें महिला चिकित्सकों को रंगे हाथों लिंग जांच करते हुए अस्पताल की बेसमेंट से पकड़ा गया।हरियाणा की स्वास्थ विभाग की टीम ने बाद मामले की सूचना स्थानीय स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को दी और अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करते हुए कब्जे में लिया । हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य विभाग की टीम नोडल अधिकारी डॉक्टर विश्वजीत राठी ने बताया कि उन्हें शामली में भ्रूण लिंग जांच किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम द्वारा एक गर्भवती महिला की व्यवस्था की गई। और इस घिनोने कृत्य मैं लिफ्ट गोहाना निवासी महिला जो की एक दाई का कार्य करती है।

उससे संपर्क किया गया तो उसने महिला को गुहाना आने के लिए कहा, जिसके बाद गर्भवती महिला हरियाणा राज्य के गुहाना पहुंची। जहाँ से आरोपी महिला एक अन्य व्यक्ति के साथ गाड़ी में सवार होकर दो गर्भवती महिलाओं को लेकर शामली के लिए रवाना हो गए। हरियाणा राज्य की स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार उक्त लोगों की गाड़ी का पीछा करते हुए शामली बुढ़ाना रोड स्थित मां सावित्री हॉस्पिटल में पहुंचे। जहाँ अस्पताल में बने बेसमेंट में गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कर भ्रूण लिंग जांच करते समय महिला चिकित्सक डॉक्टर नीलम को रंगे हाथ दबोच लिया गया। जोकि एक आयुष डॉक्टर है और अल्ट्रासाउंड करने के लिए अधिकृत नहीं है। जिसके बाद हरियाणा राज्य की टीम व शामली स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मौके से गर्भपात संबंधित दवाई व उपकरण बरामद किए गए।

इसके अलावा मरीज से लिए गए हजारों रुपए की नगदी भी बरामद की गई है। टीम ने तत्काल प्रभाव से अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करते हुए महिला चिकित्सक सहित महिला व पुरुष को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। जहाँ हरियाणा टीम के अधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। वही हरियाणा राज्य स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा की गई कार्रवाई ने शामली के स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। क्योंकि अगर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नियमित तौर पर शहर में जगह-जगह खुले फर्जी अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर जांच पड़ताल की जाती तो बहारी राज्य की टीम सैकडो किलोमीटर दूर आकर कार्रवाई न करनी पड़ती।

रिपोर्ट : फुरकान जंग