जनपद में शादी समारोह में डी जे पर नाचने को लेकर हुये विवाद के बाद दर्जनो लोगो ने घर पर हमला किया जिसमे ऐक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन से अधिक परिजन घायल हो गये। जनपद के छपरौली थानाक्षेत्र ग्राम शेरपुर लुहारा से एक बारात जनपद शामली गई थी। डी जे पर नाचने को लेकर धरमेश्वर का अन्य लोगो के साथ विवाद हो गया जो मारपीट में बदल गया। कुछ लोगो द्वारा बीचं – बचाव करने के बाद मामला शांत हो गया।
इसी विवाद का बदला लेने के लिये बारात से वापस लौटने के बाद विशाल तथा अन्य ऐक दर्जन हथियारबंद लोगो ने परमेश्वर के घर किया जानलेवा हमला। जिसमे धरमेश्वर की गोली लगने से मौत हो गयी तथा आधा दर्जन से अधिक परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमे महिलाये भी शामिल है। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गये है। म्रतक तथा हमलावर आपसमें रिश्तेदार बताया जा रहा है, पिडित के भाई द्वारा घटना की रिपोर्ट छपरौली थाना में दर्ज कराई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस हमलावरो की तलाश में जुट गयी हैं।
रिपोर्ट : सुनील अग्रवाल