देहरादून में डीजीपी ऑन सड़क सुरक्षा

  • November 22, 2024
  • 0
  • 34 Views
देहरादून में डीजीपी का सड़क सुरक्षा पर जोर!

राजधानी देहरादून में हुए सड़क हादसे मैं छे युवाओं के मारे जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड सरकार से सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल किया जिस पर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा की पुलिस विभाग ने विशेष गाइडलाइन जारी की है ।

जिसके तहत पुलिस विभाग, परिवहन विभाग के साथ मिलकर एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर रहा है। दरअसल जीपी आज गुरुकुल विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर हरिद्वार पहुंचे थे।

शुक्रवार को उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार गुरुकुल सम विश्वविद्यालय में आयोजित 5 दिवसीय उत्तर भारत अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने हरिद्वार पहुंचे। इस अवसर पर अभिनव कुमार ने कहा कि आज से शुरू हुए इस पांच दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अलग-अलग विश्वविद्यालय की 90 टीम में प्रतिभा कर रही हैं |

उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन लाता है जिससे समाज ओर देश के लिये अच्छी बात होगी। वही सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर संज्ञान लेने और उत्तराखंड सरकार से विशेष करवाई किए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दुर्गम रास्ते हैं।

ट्रैफिक का प्रेशर है जिस कारण बीच-बीच में दुर्घटनाएं होती रही है। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चिंता जताई है, जिसको लेकर पुलिस विभाग ने विशेष गाइडलाइंस जारी की है और वह परिवहन विभाग के साथ मिलकर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकें।

रिपोर्ट – विकास चौहान