चोरी की घटनाओं पर भड़की भाकियू, दिया कोतवाली में धरना

  • November 22, 2024
  • 0
  • 81 Views
चोरी की घटनाओं पर भड़की भाकियू

शामली के पंजीठ आश्रम सहित जनपद में विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन भड़क गई। यूनियन द्वारा ग्रामीणों के साथ कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। इसके चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल आपको बता दे कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉलियों व गाड़ियों में सवार होकर कैराना कोतवाली में पहुंचे। उनके साथ दर्जनों ग्रामीण भी शामिल हैं। जहां कोतवाली परिसर में दरा बिछाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान गांव पंजीठ में आश्रम सहित दो घरों तथा झाड़खेड़ी में हुई चोरी की घटनाओं पर कड़ा रोष जताया जा रहा है। आश्रम संचालक के बेटे एवं भाकियू नेता पुष्कर सैनी ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं निरंतर बढ़ रही है, लेकिन खुलासा नहीं हो रहा है। इसके अलावा बुच्चाखेड़ी में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे पर असंतुष्टि भी जताई गई। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान ने कहा कि फिलहाल धरना जारी है और संतुष्टि के बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा।

कपिल ख़ाटीयान (भाकियू नेता)
पुष्कर सैनी (पीड़ित व भाकियू जिला उपाध्यक्ष)

रिपोर्ट:- फुरकान जंग